In an interview, Saif Ali Khan revealed many interesting things about Kareena Kapoor.: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है! सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी रचाई थी जिसके बाद से ही दोनों साथ में मैरिज लाइफ को काफी ज्यादा इंजॉय कर रखे हैं आए दिन यह जोड़ी सोशल मीडिया पर या फिर इलेक्ट्रिक मीडिया पर सुर्खियों में रहती है वही हाल ही में इंटरव्यू के अंदर सैफ अली खान ने करीना कपूर को लेकर कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा भी किया!
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जिम सैलून आदि सब बंद हो गए थे ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ घर में ही अपने बालों की कटिंग शुरू कर दी थी इसी के चलते इंटरव्यू में सैफ अली खान से पूछा गया था कि क्या पिछले साल उन्होंने करीना कपूर के घर में ही बाल काटे थे? इस पर सैफ अली खान ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दे दिया!
ऐसे में सैफ अली खान का कहना था कि अगर मैंने ऐसा किया होता तो वह मुझे मा र देती मेरे लिए यह बहुत ही अनप्रोफेशनल बात होती कि मैं उनके बाल काटना यह राष्ट्रीय संपत्ति है हम भी काम कर रहे हैं और एक दूसरे के बालों से नहीं खेलते वह मेरे बाल काट सकती थी लेकिन सौभाग्य से ऐसा नहीं होगा! वही इस इंटरव्यू के अंदर सैफ अली खान ने बताया कि पहले उनके बाल काफी खराब हुआ करते थे!
जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट जिसके बाद साल 2012 में दोनों में शादी रचा ली थी! दोनों की शादी के बाद साल 2016 में करीना कपूर ने अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान को जन्म दिया था तैमूर अली खान जन्म से ही स्टार बन गए थे उनकी झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं और अब इस साल फरवरी में करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दे दिया है!