इस समय की कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के कोप्पा स्थित एक सरकारी डिग्री कॉलेज प्रबंधन को एक अजीब सी स्थिति का भी सामना करना पड़ रहा है दरअसल मुस्लिम महिलाओं के कॉलेज में हिजाब पहनकर आने के विरोध में छात्राओं का एक ग्रुप भगवा इसका पहनकर कॉलेज आने लग गया ऐसे में मामला बढ़ता हुआ देख कॉलेज के प्रबंधन ने सभी छात्रों को आने वाले 10 जनवरी तक अपनी मर्जी के ड्रेस पहनकर आने की अनुमति दे दी है!
कर्नाटक के कोप्पा के बाला गाड़ी में सरकारी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य अनंतमूर्ति ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया है कि हम आने वाली 10 जनवरी को अभिभावकों और शिक्षकों की मीटिंग बुला रहे हैं जिसमें ड्रेस कोड को लेकर सभी से सहमति ली जाएगी उन्होंने यह भी कहा है कि फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र छात्राओं को मर्जी से हिजाब और भगवा रंग के कपड़े पहनने की अनुमति दी गई हैं!
वहीं इससे जाहिर है कि भारत ही नहीं बल्कि पश्चिमी देशों के अंदर भी हिजाब पहनने पर रोक लगाने की बात कही गई है लेकिन कट्ट रपंथी सोच के चलते कुछ लोग शिक्षा के वातावरण को खराब करने पर आमदा है और ऐसे में हिजाब के बदले भगवा गमछा पहन कर आना ही उन लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से उचित नसीहत है!