वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलीवुड के साइलेंट कपल हैं। मतलब दोनों खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। दोनों की पब्लिक अपीयरेंस भी कभी-कभार ही देखने को मिलती है. इस कपल ने कई साल एक साथ बिताए हैं और अब उन्होंने साल 2021 में नए सिरे से अपने रिश्ते की शुरुआत की है।
लेकिन बढ़ती उम्र और अपने रिश्ते के बदलते तौर-तरीकों के बाद भी सबसे खास बात यह है कि दोनों की मासूमियत अब भी बरकरार है। हाल ही में वरुण धवन ने नताशा के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नताशा को किस करते भी नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें वह नताशा दलाल के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। जिस गाने पर ये क्यूट कपल डांस कर रहा है वो वरुण की फिल्म कुली नंबर 1 का है जिसका नाम ‘तेरी भाभी’ है.
वरुण अपने इस पॉपुलर गाने पर डांस कर रहे हैं. डांस के अंत में वह नताशा के गाल पर किस करते भी नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में क्रिसमस ट्री है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की तैयारी भी कर रहा है।
वीडियो के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा है कि- आपकी भाभी खड़ी हैं. नताशा को इस रील में शामिल करने के लिए मेरा तो यहां तक कहना पड़ा कि अगर वो साथ में डांस नहीं करेंगी तो उस पर किसी और के साथ डांस करेंगी. तब नताशा मान गई।
हो सकता है कि वह मेरे साथ दूसरी रील न करें लेकिन वह जानता है कि मुझे यह गाना कितना पसंद है। मुझे बहुत खुशी है कि रिलीज के एक साल बाद भी यह गाना ट्रेंड कर रहा है।