अभी हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनाया गया था और उसके बाद अब गांधीनगर में नरेंद्र मोदी पंचायत परिषद प्रशिक्षण भवन बनने जा रहा है वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अगर इस पर सहमति जताते हैं तो अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर गांधीनगर में प्रशिक्षण भवन बनेगा! वही परिषद की कार्यकारिणी बैठक में एक प्रस्ताव को पारित किया गया है जिसके अंदर कहा गया है कि साल 1983 में बनाई है तालिम भवन काफी पुराना है जर्जर हो चुका है इसलिए इसका पुनर्निर्माण कराते हुए इसका नामकरण प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर किया जाना चाहिए!
दरअसल गांधीनगर में बने गुजरात प्रदेश पंचायत परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है जिसके तहत इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन को तो ड़कर ना केवल उस को नया रूप दिया जाएगा बल्कि उसका नाम भी बदलकर नरेंद्र मोदी प्रशिक्षण भवन किया जाएगा और इसी को लेकर एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया!
गांधीनगर में Indira Gandhi भवन तोड़कर बनाया जायेगा Narendra Modi भवन
नरेन्द्र मोदी पंचायत परिषद प्रशिक्षण भवन बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ #Gujarat @BhupendraNews24 pic.twitter.com/Uv8kqpzAWr
— News24 (@news24tvchannel) October 19, 2021
वही देश के गृहमंत्री और गुजरात के गांधीनगर से सांसद अमित शाह को इस प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया जा चुका है राज्य के पंचायत मंत्री बृजेश मिर्जा आने वाले दिनों में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं लेकिन अब कांग्रेस पार्टी इस पर नाराजगी जता रही है!
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता अर्जुन मोढवाडिया का कहना है कि यदि ऐसा ही रहा तो देश की सभी इमारतों का नाम नरेंद्र मोदी कर देना चाहिए क्योंकि उस समय की गुजरात सरकार में यह नाम स्वर्गीय इंदिरा गांधी के सम्मान में रखा था क्योंकि उन्होंने ही इसका शिलान्यास किया था लेकिन नरेंद्र मोदी अभी हाथ है तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए और आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध भी करेगी!