उत्तर प्रदेश के अंदर जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो रही हैं वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने आप को दूसरे से आगे दिखाने के लिए नए-नए बयान दे रहे हैं वहीं इस बीच मशहूर लेखक और कवि जावेद अख्तर ने भी एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी गई है दरअसल मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के 1 नारे को लेकर तंज कस दिया था!
बॉलीवुड के जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी का नारा देख कर अच्छा लगा सोच इमानदार काम दमदार, लेकिन इसमें 4 में से 3 शब्द उर्दू के हैं ईमानदार, काम और दमदार!
ऐसे में अब जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट के माध्यम से जो भी बात लिखी है उससे सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा नाराज दिखाई दे रहे हैं उन्होंने जावेद अख्तर को याद दिलाया कि उर्दू भी एक भारतीय ही भाषा है सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं! एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘तो क्या हुआ? उर्दू एक भारतीय भाषा है! इससे आप क्या साबित करना चाहते हैं?
So what? Urdu is Indian language only.. What do you wish to prove by this?
— नेत्रा डाऊ 🙏🇮🇳 (@onlyonenetra) December 7, 2021
देखे कुछ और प्रतिक्रिया-
Shabd koi bhi ho bhaav samjhna aavashyak hai…. mitra
— Formless (@SatpalS53099655) December 7, 2021
What about "Jai Shree Ram" chicha? pic.twitter.com/SR41sYKC3r
— हिन्दू नही, कट्टर हिन्दू 🚩 (@indian_1004) December 7, 2021
Bhasha ko bhi dharm sai जोड़ दिया ?
— Rakesh Misra(kanpur) (@RAAKMISRA) December 7, 2021