दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जैफ बेजॉस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं दरअसल आंतरिक दस्तावेजों में भारत के गलत तरीके से अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने की बात का खुलासा हो जाने के बाद अमेजन की चौतरफा आलोचना हो रही है! वहीं भारत में रिटेलर सरकार ने जैफ बेजॉस की कंपनी की जांच कराने की मांग उठा रहे हैं इस बीच अमेरिका में एक सांसद ने अमेजॉन कंपनी के टुकड़े करने की मांग भी उठा दी है!
मिल रही जानकारी के अनुसार खुलासा किया था कि अमेजन ने भारत में ना केवल अपने प्रोडक्ट की नकल की है बल्कि के रिजल्ट को भी प्रभावित किया है अमेजन के हजारों इंटरव्यू के बाद पाया गया है कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए सर्च के रिजल्ट को सिस्टमैटिक तरीके से प्रभावित किया है इतना ही नहीं बल्कि अन्य के प्रोडक्ट की नकल कर अपने प्रोडक्ट भी तैयार किए हैं और अपने प्लेटफार्म पर उनको भेजा है कंपनी ने इसके लिए बकायदा औपचारिक रणनीति तैयार की थी!
वहीं दूसरी ओर अमेरिका की प्रभावशाली सांसद एलिजाबेथ वारेन ने उनसे जुड़ी इस रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्विटर पर इसकी कड़ी आलोचना की है उन्होंने कहा है कि जिस बात का डर था उसे साबित कर दिया है का दुरुपयोग कर रही है कंपनी ने करते हुए अपने छोटे व्यवसाय और से ग्राहक से हैं यह कई कारणों में से एक है जिसको लेकर हम चाहते हैं कि अमेजन इंक के टुकड़े की जाने की आवश्यकता है!
इस बीच भारत में अमेजन के खिलाफ जांच की मांग भी तेज हो गई है खुदरा कारोबारियों के संगठन CAIT का आ रोप है कि छोटे व्यवसाय का हक मार रहे हैं! CAIT लंबे समय से आ रोप लगाता रहा है कि अमेजन और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियां अनुचित तरीके अपनाती है इससे छोटे कंपनियों और दुकानदारों को नुकसान होता है!