एक बार फिर से देश की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार वहां पर बाबरी के समर्थन में विरोध किया गया है! दरअसल सोमवार को यह आयोजन जेएनयू छात्र संघ की ओर से किया गया था! वही वायरल हो रहे वीडियो में इसे इंसाफ की लड़ाई बताया गया है!
https://twitter.com/MeghBulletin/status/1468093821120495618
इस वीडियो में जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मुन को कथित रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें सजा के साथ-साथ मुआवजा भी आपको यह कहना पड़ेगा कि बाबरी गिराया गया है यह गलत गिराया गया इसलिए इंसाफ होगा कि बाबरी फिर से बनाई जाए इस इंसाफ के लिए लड़ाई है! वही बता दे कि पीछे से इस दौरान काफी तालियां भी बजती हुई सुनाई दे रहे हैं वही वीडियो में कुछ लोगों के हाथों में पोस्टर भी देखे जा सकते हैं!
मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार बाबरी के समर्थन में यह जमावड़ा गंगा ढाबा पर लगा हुआ था और समय रात के लगभग 8 बजकर 30 मिनट का था ऐसे में सभी छात्र जा रहे हैं जिन्होंने बाद में जु लूस की शक्ल में चंद्रभागा हॉस्टल पर एक सभा के रूप में संबोधन दिया! वहीं इस दौरान नहीं सहेंगे हाशिमपुरा नहीं सहेंगे दादरी फिर बनाओ फिर बनाओ बाबरी जैसे नारे भी लगे हैं!
वहीं अब जेएनयू केस नारेबाजी का भी विरोध शुरू हो चुका है बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि इससे पहले भी जेएनयू में आतं कियों के समर्थन में नारेबाजी होती ही रही है! यह एक विषैली सोच है कि देश की सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का विरोध हो रहा है दोबारा से बाबरी को बनाने का सपना देखने की कोई गलती ना करें इस देश में 47000 हिंदू मंदिरों को तो ड़ा गया है और इन 47000 पापो में से अभी तक केवल एक पाप ही उतर पाया है मथुरा काशी और तमाम अभी अधूरी है!
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1468093383923027971