असम राज्य में जब से नए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा आए हैं तभी से नए मुख्यमंत्री ने अपने कामों से लोगों का दिल जीता है! एक के बाद एक दमदार फैसलों के लिए मुख्यमंत्री जाने जाते हैं वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसे फैसलों के लिए जाना जाता था लेकिन अब असम के मुख्यमंत्री भी इसी राह पर है और आए दिन कोई ना कोई अपने बयान को लेकर या फिर अपने फैसले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं!
इन सबके बीच अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसके अंदर मुख्यमंत्री राज्य के अंदर मदरसों पर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं! यह वायरल वीडियो आज तक न्यूज़ एजेंसी के एक टीवी शो का है जिसके अंदर मुख्यमंत्री एंकर के सवालों का जवाब दे रहे हैं!
ऐसे में आज तक के पत्रकार ने सवाल किया था कि मदरसों से क्या दिक्कत है? तो इस पर मुख्यमंत्री ने बड़े ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि बस बंद करने का इरादा है! इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि लगभग 700 मदरसों को बंद करने का इरादा है!
सवाल – मदरसों से क्या दिक्कत है।
जवाब – बंद करने का इरादा है। #News18IndiaChaupal @avikaul @himantabiswa pic.twitter.com/iC4is3QEj1— Aman Chopra (@AmanChopra_) December 2, 2021