शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी की टीम ने मुंबई के क्रूज से हिरासत लिया था वही, ऐसे में इन दिनों आर्यन खान काफी मुसीबत में है! वही, दूसरी तरफ शाहरुख़ खान भी अपने बेटे के हालत देख कर काफी परेशान है! हालांकि, बॉलीवुड के किंग खान ने अपने बेटे को बाहर निकालने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी नहीं है!
क्योकि उन्होंने अपने बेटे को निकालने के लिए बड़े बड़े वकीलों की लाइन खड़ी कर दी और जितना हो सके उतनी कोशिश में लगे है कि जल्द से जल्द मन्नत का सहजादा आर्यन खान घर वापसी कर सके! बता दें कि सतीश मानशिंदे जो कि एक जाने-माने वकील है वह भी अभी तक शाहरुख खान के बेटे को जमानत नहीं दिला सके हैं वहीं दूसरी और दूसरे वकील अमित देसाई का भी यही हाल है!
वही इस बीच खबर यह भी सामने आ रही है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है और अब इसी को लेकर जाने-माने पत्रकार रजत शर्मा ने एक पोस्ट लिखा और उसको अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर किया है ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है कि आयन की जमानत अर्जी खारिज करना नाइंसाफी है!
आर्यन की ज़मानत अर्ज़ी खारिज करना नाइंसाफी हैhttps://t.co/CRGT02rtk1
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) October 21, 2021
इसके बाद सोशल मीडिया पर भी बहुत सारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते रजत शर्मा के ऊपर भी अब जमकर प्रतिक्रिया जा रहे हैं लोग उन को निशाना बना रहे हैं तो आइए देख लेते हैं कुछ प्रतिक्रिया-
सर कितने पैसे मिलते है शाहरुख से आपको ये सिमपेथी वाली खबरें चलाने को ?₹
— 🇮🇳 विशाल भारत 🇮🇳 (@VS2612) October 21, 2021
मूर्ख आदमी तुम कब से कोर्ट हो गया। अर्नब के खारिज हुआ था। तब तो नाइंसाफी नहीं था।
— Ranjay.🇮🇳 (@skijp28) October 21, 2021
@RajatSharmaLive श्रीमान आप मीडिया की कुर्सी छोड़कर जजों की कुर्सी पर बैठ जाइए आपके हिसाब से ही सब सही हो जाएगा आप कैसे डिफाइन करेंगे कि वह गलत है या सही है ।
— Parikshan (@parikshan1977) October 21, 2021
कम से कम क्वेश्चन मार्क तो लगाओ सस्ते व्यंग्यकार।
— हिटलर (@MeinKampF_2) October 21, 2021