Juhi Chawla 5g network: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने 5G टेक्नोलॉजी के लिए अदालत में एक याचिका को दायर किया था! जिसके बाद अदालत ने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के चलते जूही चावला समेत दो लोगों पर 2000000 का जुर्माना लगा दिया था! इसके बाद उनकी हरकतों को देखते हुए अदालत भी अचंभित रह गया इसी के चलते अब अदालत ने उनको जुर्माना भरने के लिए 1 हफ्ते का समय दे दिया 12 जुलाई को इस मामले में सुनवाई की जाएगी!
मिल रही जानकारी के अनुसार अदालत ने अभिनेत्री जूही चावला के द्वारा दाखिल की गई 3 करते हुए यह टिप्पणी की! उन्होंने अदालत में फीस की वापस करने, जुर्माना में छूट और फैसले में ख़ारिज शब्द को अस्वीकार शब्द में तब्दील करने की मांग की थी! जस्टिस मिधा का कहना है कि अदालत ने पहले ही मामले में नरमी बरतते हुए याचिकाकर्ता के खिलाफ अदालती अवमानना का मामला चलाने के बजाय केवल जुर्माना भी लगाया है वही जस्टिस जे आर मिधा का कहना है कि जूही चावला वह है और अन्य के रवैए से वह काफी अचंभित है! उन्होंने कहा है कि याचिकाकर्ता सम्मान पूर्वक जुर्माने की धनराशि जमा करने के इच्छुक नहीं हैं!
जिसके बाद में जूही चावला की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मित्र मल्होत्रा ने जुर्माने की रकम जमा कराने के लिए 1 हफ्ते का समय मांग लिया है! इसके बाद मामले की सुनवाई 12 जुलाई को तय कर दी गई! उच्च न्यायालय ने 4 जून को 5G नेटवर्क को चुनौती देने वाली जूही चावला एवं अन्य की याचिकाओं को खारिज करते हुए जुर्माना लगाया!