फिल्मी जगत में धर्मेंद्र के बेटे और हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल का काफी नाम है! लेकिन बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की यही लोकप्रियता कभी उनके बड़े बेटे करण देओल के लिए मुसीबत का सबब बन गई थी! इस बारे में खुद उनके बेटे करण देओल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था!
करण देओल का जन्म 27 नवंबर 1990 को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल के यहां पर हुआ था उनकी मां पूजा देओल है जो कि एक हाउसवाइफ है और वही उनके साथ एक उन का छोटा भाई भी है जिसका नाम राजवीर देओल है!
सनी देओल के बेटे करण देओल को एक्टिंग विरासत में ही मिले हैं वह हमेशा से ही अपने पिता और दादा की कथा अभिनेता बनना चाहते थे और ऐसा ही हुआ भी लेकिन करण देओल के माता-पिता उनकी शिक्षा को लेकर काफी गंभीर थे!
वही करण देओल ने अपनी स्कूल की शिक्षा इकोल मोड़ियल वर्ल्ड स्कूल से की है जो कि मुंबई के जुहू में स्थित है! करण देओल ने अपनी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास रिलीज होने से पहले ही बताया था कि लोगों ने सनी देओल का बेटा होने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से भी परेशान किया करते थे!
करण यही बताया है कि एक स्थापित होने की वजह से उनको ना केवल शर्मिंदा होना पड़ा बल्कि लोग उनका काफी मजाक भी बनाते थे! लोग उन्हें उनके पिता सनी देओल के नाम से खूब परेशान किया करते थे!
ऐसे में करण देओल ने एक स्कूल का वाक्य सुनाते हुए बताया था कि एक बार तो मैं जब पहली क्लास में था तो मैंने स्कूल में आयोजित हुए स्पोर्ट्स कंपटीशन में रेस में हिस्सा लिया था! मैं वहां खड़ा ही हुआ था तभी अचानक कुछ बच्चे मेरे पास आकर खड़े हो गए और एक लड़के ने मुझको सबके सामने उठाकर पटक दिया!
वहां मौजूद दूसरे सभी लड़के हंसने लगते हैं और सनी देओल का नाम लेकर चिढ़ाने लगे बकौल करण देओल वह लड़के यह कह रहे थे कि तू सही में सनी देओल का बेटा है क्या तू तो पलट कर भी लड़ भी नहीं सकता?