Kashmiris were celebrating Pakistan’s victory: हाल ही में रविवार को T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ है जिसके अंदर भारत की सिक्स्त हो गई और उस मैच के बाद पंजाब के संगरूर में छात्रों के बीच झ ड़प का मामला भी सामने आया है वहां पर भाई गुरुद्वार इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कथित तौर पर उत्तर प्रदेश बिहार के छात्रों में कुछ कश्मीरी छात्रों को जम कर पी टा! सब का यह कहना था कि यह कश्मीरी छात्र पाकिस्तान की जीत पर खुशी मना रहे थे और आजादी के नारे लगा रहे थे!
वही सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो के अंदर दिख भी रहा है कि कैसे कमरों में तोड़ फोड़ हुई? वही कश्मीरी दावा करते हैं कि यह बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों ने किया है उनका पूछना है कि वह पढ़ने आए हैं उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों क्या वह भारतीय नहीं है अजीब बात तो यह है कि जहां पर कश्मीरी छात्र इस मामले को सोशल मीडिया पर डालते हुए ऐसे सवाल कर रहे हैं वहीं पुलिस ने भी बताया है कि पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीरी उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे!
Students from Bihar barged in their rooms, thrashed them &went on rampage, vandalised the rooms of students, damagd the hall, abusd & beat up a few others. pic.twitter.com/dA1n6pXLuu
— Samriddhi K Sakunia (@Samriddhi0809) October 24, 2021
वही एक रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कॉलेज में लगभग 90 कश्मीरी छात्र और उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 30 छात्र हैं छात्रावास के दो विंग में कश्मीरी छात्र रहते हैं और जब मैच चल रहा था और पाकिस्तान रन बना रहा था तो वह सभी खुशी से नाचने लग गए और आजादी के नारे लगाने लगे! वही पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मैच खत्म होने के बाद ही उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र कश्मीरी छात्रों के कमरों के अंदर गए और उनसे हाथा पाई हुई, इस के बाद में कश्मीरी छात्रों की भी उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों से हाथा पाई हुई जिसे पुलिस अधिकारियों ने शांत करवाया है!
वहीं जम्मू कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर भूमि का कहना है कि मैंने भाई गुरुद्वार इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में कई लोगों से बातचीत की है उन्होंने मुझे बताया है कि बिहार के छात्रों ने उनको मा रा, हॉल को क्षति ग्रस्त किया और यहां तक कि गा ली भी दे और कुछ अन्य लोगों को भी पी टा! उन्होंने मांग की है कि पंजाब पुलिस कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें!
वही जानकारी के अनुसार संगरूर एसएसपी शर्मा ने बताया है कि आपसी झ ड़प के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने माफी मांगी है और मामले को सुलझा लिया गया है वहीं संगरूर डीएसपी जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि कल कॉलेज के बच्चों में भारत-पाकिस्तान की मैच झ ड़प हुई थी लेकिन अब मामला सुलझ चुका है वहीं भारत पाकिस्तान समर्थकों के बीच लड़ाई हुई थी 10 से 12 लड़के कश्मीर से थे बाकी अन्य थे!
Punjab | A scuffle broke out between college students during yesterday's India-Pakistan match. Issue resolved. Dispute occurred between supporters of both sides (India & Pakistan). Some 10-12 boys (from the group) are from Kashmir, rest 10-12 others: Jitendra Singh, DSP Sangrur pic.twitter.com/PWRR3ZAYMJ
— ANI (@ANI) October 25, 2021