दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग लगातार घटती जा रही है. पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह औसत टेस्टिंग में लगभग 19 हजार सैंपल की कमी आई है. सैंपलिंग में इतनी कमी आने के बाद भी रोज के औसत मामलों का आंकड़ा 25 हजार के पास है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी लगभग 30 फीसदी बना हुआ है.
ये आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत बड़े स्तर पर फैल चुका है और दिल्ली सरकार (Delhi Government) आंकड़ों को अच्छा दिखाने के लिए टेस्टिंग में कमी करती जा रही है. जबकि वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाने का एक बहुत जरूरी हिस्सा ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना है.
दिल्ली सरकार की तरफ से रोज जारी किए जाने वाले आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो 13 अप्रैल को दिल्ली में 102,460 टेस्ट किए गए थे. उस दिन दिल्ली में कुल 13,468 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बरक्स 25 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में 75,912 सैंपल लिए गए.
इसके बाद भी 22,933 लोग पॉजिटिव पाए गए. दिल्ली में 14 अप्रैल के बाद से टेस्टिंग ने एक लाख का आंकड़ा पार नहीं किया है. 17 अप्रैल को जरूर 99,230 सैंपल लिए गए और उस दिन 24,375 मामले सामने आए.
आंकड़े दिल्ली सरकार (Delhi Government) के डेली हेल्थ बुलेटिन से लिए गए हैं.
11 अप्रैल से 17 अप्रैल के सप्ताह की अगर बात करें तो इस दौरान सैंपलिंग का औसत 99,782 रहा. वहीं मामलों का औसत लगभग 16 हजार रहा. अगले सप्ताह में यह औसत घटकर 80,508 मामलों पर आ गया. हालांकि, मामलों का एवरेज बढ़कर लगभग 25 हजार हो गया.
एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पास
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में नए कोरोना मामलों में उसके पिछले दिन के मुकाबले एक हजार मामलों की कमी आई है. दूसरी तरफ सरकार ने 24 अप्रैल के मुकाबले 25 अप्रैल को 1,200 सैंपल भी अधिक लिए हैं. इस आधार पर इसे राहत की खबर बताया जा रहा है. लेकिन औसत स्तर पर देखने पर मामलों में यह कमी बेहद मामूली दिखती है.
21 अप्रैल को दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट 31.28 फीसदी रहा. (सोर्स: दिल्ली सरकार)
कोरोना वायरस की पिछली लहर में राष्ट्रीय राजधानी में मामलों का पीक लगभग 8 हजार था. इस लहर में अभी तक यह आंकड़ा 28 हजार के पास पहुंच चुका है. 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 मामले सामने आए थे.
जबकि 86,526 टेस्ट हुए थे. वहीं पॉजिटिविटी रेट के हिसाब से सबसे बुरा दिन 22 अप्रैल रहा. इस दिन लिए गए 72,208 सैंपलों में 26,169 सैंपल पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 36.24 फीसदी रहा.
दिल्ली में फिलहाल कुल 1,027,715 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. 918,875 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 94,592 है. कुल पॉजिटिविटी रेट 6.12 फीसदी है. वहीं अब तक 14,248 लोगों की मौत हो चुकी है.