वैसे तो मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनके पास बेशकीमती चीजें भी है नहीं बल्कि उनके शौक भी काफी ज्यादा महंगे हैं लेकिन आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा की है! वैसे तो देखा जाए कि उनकी कारों से लेकर उनके बिजनेस और उनके घरों तक हर एक चीज करोड़ों की कीमत वाली है!
लेकिन यहां मुकेश अंबानी के पास मौजूद कुछ चीजों पर एक नजर भी डाल लीजिए जिसकी कीमत ₹100 करोड़ से अधिक की है!
एंटीलिया: मुंबई में मुकेश अंबानी के मौजूदा घर की 27 मंजिला इमारत की कीमत एक से दो billion-dollar के बीच की है! इस इमारत के अंदर थिएटर से लेकर स्विमिंग पूल तक हर एक चीज मौजूद है!
स्टॉक पार्क: एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश संपत्ति स्टॉक पाक को हाल ही में मुकेश अंबानी ने 592 करोड रुपए में खरीदा है वही उनका अगला पारिवारिक निवास बनने के लिए भी है तैयार हैं इसके अंदर 49 बैडरूम, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ निजी बगीचे हैं!
मुंबई इंडियंस: मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के गौरवशाली मालिक है जिसकी कमाई साल 2017 में ही 100 मिलियन डॉलर को पार कर चुकी थी इसने मुकेश अंबानी को दुनिया का सबसे अमीर सपोर्ट टीम ओनर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया था!
हेमलीज: मुकेश अंबानी की मल्टी करोड़ों की लिस्ट में एक और चीज लोकप्रिय खिलौनों की दुकान की चेन है जिसका नाम है हेमलीज है यह डील 650 करोड़ रुपए में हुई थी!
जेट विमान: एक नहीं बल्कि मुकेश अंबानी के पास तीन निजी जेट विमान है जिनकी कीमत ₹100 करोड़ से अधिक की है!