दिल्ली के अंदर छठ पर्व की शुरुआत पर श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में झाग के बीच खड़े होकर पूजा अर्चना की है और इसी को लेकर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने श्रद्धालुओं की तस्वीर को ट्वीट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है!
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भागीरथ जी स्वर्ग से गंगा बादलों के जिस मार्ग से उतर कर लाए थे लघुकाय लंपट जी यमुना जी को उसी रास्ते दिल्ली ले आए और वह भी मुक्त (और हां इस बार वायु प्रदर्शन की जिम्मेदारी हरियाणा के किसानों पर रहेगी पंजाब वालों पर नहीं क्योंकि वहां कुछ महीनों में चुनाव है)
भगीरथ जी स्वर्ग से गंगा, बादलों के जिस मार्ग से उतार कर लाए थे “लघुकाय-लंपट” जी,यमुना जी को उसी रास्ते दिल्ली ले आएँ हैं, और वो भी “मुफ़्त”😜🙈👍
(और हाँ,इस बार वायु-प्रदूषण की ज़िम्मेदारी हरियाणा के किसानों पर रहेगी, पंजाब वालों पर नहीं,क्यूँकि वहाँ कुछ महीनों में चुनाव हैं😜🙏) pic.twitter.com/vvx7d1dgpi— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 9, 2021
दरअसल बीच पिछले कुछ दिनों से यमुना में सफेद सफेद झाग बड़े पैमाने पर तैरते हुए देखे जा सकते हैं वही आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य रहे कुमार विश्वास ने 2 दिन पहले यानी कि 7 नवंबर को समाचार एजेंसी ANI के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि दिल्ली को एक और ‘फ्री’ सुविधा के लिए बधाई। अब तो यमुना में बादल भी उतार दिए, गली-गली मुफ्त का नरक कोविड के दौरान दिखा ही दिया था। टैक्सपेयर्स के पैसे पर TV में कालनेमि-लाइव देखा ही होगा। अब पंजाब में यही कौशल दिखाने का अवसर दें, स्वराज-शिरोमणि लघुकाय आत्ममुग्ध धूर्तेश्वर’ को!
दिल्ली को एक और “फ़्री” सुविधा के लिए बधाई।अब तो यमुना में बादल भी उतार दिए, गली-गली मुफ़्त का नरक कोविड के दौरान दिखा ही दिया था।टैक्सपेयर्स के पैसे पर TV में कालनेमि-लाइव देखा ही होगा।अब पंजाब में यही कौशल दिखाने का अवसर दें “स्वराज-शिरोमणि लघुकाय आत्ममुग्ध धूर्तेश्वर” को🙏😂👞 https://t.co/A6n3gfCZaa
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 7, 2021