जैसा कि आपको पता है कि एक बार फिर से देश के अंदर कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच राज्य सरकारें पाबंदियां लागू भी कर रही है और अब इस कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने भी पिछले सप्ताह कई नई पाबंदियों का ऐलान कर दिया है इनमें नाइट कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन शामिल है वहीं इस फैसले का ऐलान होने के बाद शनिवार को लोगों ने शराब खरीदने का भी रिकॉर्ड वाला बना दिया है सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के लोगों ने अकेले शनिवार को 210 करोड़ की शराब की खरीदारी की है!
दरअसल राज्य में शराब की बिक्री करने वाले सरकारी विभाग तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के अनुसार रविवार के लोक डाउन से पहले शनिवार को करीब 210 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है और आमतौर पर तमिलनाडु में शनिवार और रविवार को मिलाकर 300 करोड़ शराब की औसत बिक्री होती है! रविवार को दुकानें बंद रहने के चलते इस बार लोगों ने शनिवार को ही स्टॉक जमा कर लिया है!
वही कॉरपोरेशन ने बताया है कि शनिवार को हुई रिकॉर्ड बिक्री में केवल 3 जिलों कांचीपुरम, चैंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर ने 25% का योगदान दिया है! वहीं तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन 5 जोन में बटा हुआ है यह 5 जॉन चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरई, त्रिची और सलेम है!