गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने बयानों के लिए काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं वही पिछले कुछ समय से यति नरसिंहानंद सरस्वती कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बने हुए हैं यह मामला शुरू हुआ था जब एक प्यासा मंदिर में पानी पीने के लिए आया था और वह एक विशेष समुदाय का था जिसके दौरान काफी बवाल भी हुआ था!
इतना ही नहीं बल्कि बीच में तो खबर यह भी आई कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को मा रने की कोशिश की जा रही है! हालांकि यह खबर भी चल रही थी क्योंकि उस दौरान मंदिर के अंदर कुछ ऐसी घट नाएं सामने आई थी जिसके चलते यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के ऊपर हम ले की कोशिश है!
हालांकि वह सब मामला शांत होता हुआ दिख रहा था लेकिन अब एक बार फिर से यति नरसिंहानंद सरस्वती सुर्खियों में आ गए हैं वंश जाया से मिल रही जानकारी के अनुसार यति नरसिंहानंद सरस्वती पर गुं डा एक्ट गाजियाबाद की पुलिस लगा सकती है! वही इसको कानून व्यवस्था के लिए अभी बताया गया!
यति नरसिंहानंद पर गुंडा एक्ट लगा सकती है गाज़ियाबाद पुलिस।
बताया कानून-व्यवस्था के लिए खतरा।
— Panchjanya (@epanchjanya) October 24, 2021
बता दें कि सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार सदन आकाश पटेल ने बताया है कि मंदिर परिसर में आए दिन अलग-अलग बवाल हो रहे हैं और पुलिस की एक टुकड़ी जिले की कानून व्यवस्था से हटाकर मंदिर में अराज कता देखने के लिए तैनात की गई है लेकिन हालात पर नियंत्रण से बाहर जाने की स्थिति में महंत के खिलाफ गुं डा एक्ट की कार्यवाही की गई और इसकी फाइल तैयार करके एसडीएम सदर को भेज दी गई है लेकिन एसडीएम की मंजूरी नहीं मिलने से कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं!