मजेदार जोक्स: आज के समय में हसीं मजाक करना जैसे लोग भूलते जा रहे है! क्योकि आज के समय में टेक्नोलॉजी ने जगह जो ले ली है! आज हर कोई अपने अपने मोबाइल में लगे रहते है! जब से इस टेक्नोलॉजी ने दुनिया में कदम रखा है और लोगों के हाथ में मोबाइल आया है तब से लोगों का संपर्क खुद अपने ही घर वालों से भी कम होता जा रहा है ऐसे में हंसी मजाक की बात तो छोड़ ही दीजिए!
इस टेक्नोलॉजी का असर हमारे जिंदगी पर इतना पढ़ने लग गया है कि हम लोगों के द्वारा किए गए किसी भी मजाक को सहन तक नहीं कर पाते हैं! इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं ताकि आप वही अपनी पुरानी यादें ताजा कर सके जिस प्रकार से चार दोस्त बैठकर आपस में गप्पे मारते थे और एक दूसरों को जोक सुना कर हंसी बनाए रखा करते थे! तो आइए जानते हैं कुछ मजेदार चुटकुलों के बारे में-
पहला चुटकुला-
टमाटर पूछता है- तुझे खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है?
प्याज: मैं नहाते नहीं हूं ना
टमाटर: क्यों नहीं नहाती?
प्याज: कैसे नहाउ कपड़े उतारते उतारते ही शाम हो जाती है!
दूसरा चुटकुला-
पति: मेरा अंदाजा भी है कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है,
पत्नी: अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगा इसमें मेरी नई सेंडल है!!
तीसरा चुटकुला-
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रखकर डॉक्टर बोला
देखो यह थर्मामीटर है, कैमरामैन
Pout मत करना