भारत की केंद्र सरकार ने जिस राज्य से धारा 370 को हटाया था एक बार फिर से वही राज्य काफी सुर्खियों में आ गया! जम्मू कश्मीर से इस समय ऐसी खबर आ रही हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर डालेगी कि आखिरकार यह राज्य कब सुधरेगा? दरअसल एक बार फिर आतं कियों ने जम्मू कश्मीर को दह ला दिया! मंगलवार को जम्मू कश्मीर में डेढ़ घंटे से कम समय में 3 आ तंकी वार दातों को अंजाम दिया गया!
इन मामलों में तीन लोग की मौ त भी हो गई है और उनमें से एक कश्मीरी पंडित भी शामिल है! कश्मीरी पंडित की पहचान माखनलाल बिदरु के रूप में की गई है वहीं अब माखनलाल की मौ त के बाद उनकी बेटी श्रद्धा बिदरु का कहना है कि उस इंसान की ह त्या की गई है जिसने कश्मीर की सेवा की है!
मीडिया से बातचीत करते हुए श्रद्धा का कहना है कि जो भी यह न्यूज़ देख रहा है वह अपने आप से पूछेगा कि क्या उस इंसान के साथ सही हुआ है सबको जाना है इस दुनिया से सभी को जाना है, ईश्वर को सभी को जवाब देना पड़ेगा, जिसने भी यह घट ना की है उसने खुद के लिए जहन्नुम के दरवाजे खोल दिए हैं, यह कश्मीर की ल ड़ाई नहीं हुई है यह आपने उस इंसान को मा रा है जिसने कश्मीर की सेवा की है यह कश्मीर की ल ड़ाई हो ही नहीं सकती!
#WATCH ये कश्मीर की लड़ाई हो ही नहीं सकती क्योंकि आपने उस इंसान को मारा जिसने कश्मीर की सेवा की: श्रीनगर में आतंकी हमले में मारे गए माखन लाल बिंदरू की बेटी श्रद्धा बिंदरू pic.twitter.com/kcQuBmkmAQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021