बॉलिवुड की फिटनेस फ्रीक हीरोइनों का जब जिक्र होता है तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. एक्ट्रेस के फिटनेस वीडियोज और फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. आजकल ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ शो में एक्ट्रेस बतौर जज नजर आ रही हैं. मलाइका अरोड़ा का हर अंदाज फैंस को दीवाना बनाता है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं.
बीते दिन एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर इंडस्ट्री के कई नामी लोगों ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की मुबारकबाद दी. एक्ट्रेस को फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता ने जन्मदिना की बधाई दी. बधाई के साथ ही डिजाइनर ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ये तस्वीर काफी बोल्ड और सेंशुअल है. ये तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के जन्मदिन की तो एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सेलिब्रेट किया. बीते दिन वो अर्जुन कपूर के घर के बाहर स्पॉट की गई थीं. उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था. इस आउटफिट में भी वो किसी डीवा से कम नहीं लग रही थीं.
साथ ही आप देख सकते है की मलाइका ने अपने इस फोटोशूट में टाइगर प्रिंट ड्रेस पहनी हुई दिखाई दे रही है. जिसमे वह काफी हॉट नज़र आ रही है. उनकी इन फोटोज को लोगों ने बेहत पसंद किया है. कमेंट बॉक्स में फैंस फायर और दिल वाली इमोजी बनाकर हॉटी, सेक्सी, अमेजिंग, डैशिंग शानदार और ब्यूटीफूल इत्यादि शब्द लिखकर मलाइका की तारीफ कर रहे हैं।
वो जब भी कैमरे के सामने होती हैं तो उनका स्टनिंग लुक हर किसी की तारीफ बटोरने में कामयाब हो ही जाता है। वैसे तो मलाइका अक्सर ही गॉर्जियस अंदाज में स्पॉट होती हैं। लेकिन बात जब पर्दे पर आने की होती है तो उनकी अदाएं सबसे खास नजर आती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है।
अर्जुन और मलाइका का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। हालांकि मलाइका उम्र में अर्जुन से बड़ी हैं बावजूद इसके दोनों के बीच एक आपसी तालमेल वाला रिश्ता नजर आता है। अर्जुन और मलाइका ने साल 2019 में अपना रिश्ता सार्वजनिक कर दिया था।