पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख को केंद्र सरकार के द्वारा अगले महीने रोम जाने की अनुमति नहीं दी गई है वही मोदी सरकार के इस फैसले के बाद सियासत में घमासान की स्थिति बन चुकी है! केंद्र पर लगातार ममता बनर्जी की टीएमसी ने निशाना साधा हुआ है साथ ही बीजेपी के राज्यसभा सदस्य स्वामी ने भी निशाना साधा है! उन्होंने पूछा है कि आखिर किस वजह से उनका बनर्जी को रोका गया? यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि ममता बनर्जी को विश्व शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है!
वही सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए निशाना साधते हुए लिखा कि गृह मंत्रालय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने से क्यों रोका? उन्होंने पूछा है कि आखिर यह कौन सा कानून है जो उनको जाने से रोकता है? वही उल्लेखनीय है कि इसी साल अगस्त में कैथोलिक एसोसिएशन, सेंट एगिडीओ के समुदाय की ओर से कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था भारत की ओर से वह एकलौती मेहमान है!
वहीं केंद्र सरकार के द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के चलते नाराज ममता बनर्जी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी जलते हैं और उनका यह फैसला मेरी पार्टी के प्रति ईर्ष्या के भाव को जाहिर कर देता है! टीएमसी के प्रवक्ता देबांग्शु भट्ट्चार्य देव ने ममता बनर्जी को अनुमति नहीं दिए जाने पर अपनी राय रखी है और कहा है कि केंद्र सरकार ने दीदी की रोम यात्रा की अनुमति नहीं दी है, पहले उन्होंने चीन यात्रा की अनुमति भी रद्द कर दी थी! हमने अंतरराष्ट्रीय संबंधों और भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए उस फैसले को स्वीकार कर लिया था! अब इटली मोदी जी क्यों? बंगाल के साथ आपकी समस्या क्या है?
6 और 7 अक्टूबर 2021 को होने वाले इस सम्मेलन में पोप फ्रांसिस से लेकर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तक दुनिया की तमाम हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम मदर टेरेसा पर केंद्रित होगा! इटली ने पश्चिम बंगाल के सीएम को इटली आने का न्योता दिया था और साथ ही कहा था कि वह किसी प्रतिनिधिमंडल के साथ न आएं!