Many rare types of flowers including Neelkamal were seen near Vasuki Tal lake: इस समय उत्तराखंड के केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आ रही है! दरअसल केदारनाथ मंदिर के पास वासुकी ताल झील के पास कई प्रकार के असामान्य फूल देखे गए हैं! ऐसे में केदारनाथ वन विभाग के संभागीय वन अधिकारी अमित तंवर ने गुरुवार को ANI से बातचीत कर दे बताया है कि हमने वासुकी ताल झील के पास नीलकमल सहित कई दुर्लभ प्रकार के फूलों को देखा है!
नीलकमल सो लिया और अन्य जैसे फूल झील के पास लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण बन गए हैं! अधिकारी ने आगे बताया है कि यह फूल लंबे समय से नहीं दिखाई दे रहे थे क्योंकि नीलकमल और छोलिया की प्रजातियां असाधारण है!
Uttarakhand | We have seen a variety of rare flowers near Vasuki Tal (near Kedarnath Temple) including Neelkamal, which has become the main attraction for tourists: Amit Tanwar, Divisional Forest Officer, Kedarnath Forest Division (23.09.2021) pic.twitter.com/YvjSSAXiX4
— ANI (@ANI) September 24, 2021
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही नैनीताल हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर प्रतिबंध हटा दिया था! वही आदेश के अनुसार इस यात्रा में कोविड-19 नेगेटिव वाले यात्री शामिल हो सकते हैं सभी यात्री को क्रोना वायरस से बचाव के लिए दिए गए आदेशों का पालन करना होगा! चार धाम की यात्रा में केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री शामिल है!