अभी हाल ही में गोरखपुर से एक मनीष गुप्ता का मामला सामने आया था और अब खबर यह सामने आ रही है कि उनकी पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने मंगलवार को केडीए में ओएसडी के पद पर चार्ज संभाल लिया है! इस दौरान मोबाइल में मनीष की फोटो को देखकर वह भावुक हो गई! भाई ने गले लगाकर मनीष मीनाक्षी को शांत कराया!
दरअसल दोपहर 12:00 बजे मीनाक्षी गुप्ता अपने 4 साल के बेटे अभिराज और भाई सौरभ तथा चाचा ईश्वर चंद गुप्ता के साथ केडीए पहुंचे हैं! वहां पर केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के दफ्तर पहुंचने पर गेट पर खड़े गार्ड ने मीनाक्षी गुप्ता को सैल्यूट किया! केडीए उपाध्यक्ष और अन्य अफसरों ने मीनाक्षी गुप्ता के सभी शैक्षणिक दस्तावेज लिए इसके बाद ही उपाध्यक्ष ने अंतिम हस्ताक्षर कर मीनाक्षी गुप्ता को OSD पद पर नियुक्त किया है!
वही केडीए के द्वितीय तल के 206 नंबर कमरे के बाहर कागज से उनके नाम की प्लेट भी लगा दी गई है 206 कमरे में पहुंचते ही मीनाक्षी गुप्ता ने वहां लगी श्री कृष्ण की तस्वीर को नमन किया पहले वह कुर्सी पर बैठने से ही शक्ति रहे फिर सभी के कहने पर आखिरकार वह कुर्सी पर बैठ गए इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल में मनीष गुप्ता की फोटो देखी तो वह भावुक हो गई तो उनके भाई ने उनको संभाला!
ऐसे में बर्रा 3 के क्षेत्र में पार्षद दीपा द्विवेदी जी केडीए पहुंची और मीनाक्षी के कमरे में जाकर उनके साथ फोटो खिंचवाई है!