Mirabai Chanu wins silver in Weightlifting Women 49 kg category, India open tally in Tokyo Olympics.: ओलंपिक खेलों का महाकुंभ शुरू हो चुका है और ऐसे में भारत की ओर से ओलंपिक में 127 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं जिनमें से तमाम खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीदें जताई जा रही है! वही आज हम आपको देश की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के बारे में बताने जा रहे हैं!
खबर तो यह सामने आ रही है कि ओलंपिक के शुरुआत में ही मीराबाई चानू ने सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया है! सोशल मीडिया पर अजी हां नामक चैनल ने इस बात की जानकारी दी है उन्होंने लिखा है कि पिछली बार बिल्कुल आखिरी दिनों में जाकर इज्जत बचाने लायक मेडल आया था और इस बार शुरुआत में ही सिल्वर से मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है!
पिछली बार बिल्कुल आखिरी दिनों में जाके इज्जत बचाने लायक मैडल आया था..इस बार शुरुआत ही सिल्वर से…मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया ❤️🔥 #Olympics
— AjiHaan (@AjiHaaan) July 24, 2021
वही इस बात की पुष्टि न्यूज़ एजेंसी ANI की है! ANI का कहना है कि मीराबाई चानू ने 49 किलो की कैटेगरी में सिल्वर जीता है!
#OlympicGames | Mirabai Chanu wins silver in Weightlifting Women's 49kg category, India open tally in Tokyo Olympics. pic.twitter.com/0cBsnkaKU4
— ANI (@ANI) July 24, 2021
चलिए जानते हैं कुछ बातें मीराबाई चानू के बारे में-
मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर में हुआ था और आपको जानकर यह बड़ी हैरानी होगी कि उन्होंने शुरुआत में तीरंदाजी में अपना करियर बनाने के लिए सोचा था लेकिन कुछ वजह से वह वेटलिफ्टिंग में आ गई उन्होंने दिल लगाकर वेटलिफ्टिंग में काफी मेहनत की और आज वह देश की टॉप वेटलिफ्टर है! मीराबाई इंफाल की वेटलिफ्टर कुंज रानी से काफी प्रभावित है और उनको देखकर ही वेटलिफ्टिंग में आने का उन्होंने फैसला लिया था!
2014 में भी जीता था सिल्वर मेडल
मीराबाई अभी तक देश के लिए काफी सारे मेडल ला चुकी है वहीं साल 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम में उन्होंने भारत के लिए सिल्वर जीता था इसके अलावा वह अभी तक कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश की स्टार वेटलिफ्टर बन चुकी है! अब ऐसे में टोक्यो ओलंपिक में भी उन्होंने शानदार परफॉर्मन्स किया है!