देश और दुनिया को अपनी मिस यूनिवर्स 2021 मिल गई है वहीं इस साल की प्रतियोगिता में इस प्रतिष्ठित खिताब को भारत की 21 साल की हरनाज कौर संधू ने अपने नाम कर लिया है वहीं इसराइल में आयोजित इस समारोह में मिस यूनिवर्स 2021 के ऐलान के बाद मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने हरनाज के सिर पर हीरे से सजा खूबसूरत ताज सजाया है!
वही मिस यूनिवर्स खिताब कौन जीतेगा इसकी उत्सुकता लोगों में अक्सर ही देखने को मिल जाती है लेकिन इसी के साथ लोगों के मन में कुछ और भी सवाल खड़े होते हैं! वही ऐसे में ताज की कीमत और इस में जुड़े हुए हीरे और मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली विश्व सुंदरी को मिलने वाले प्राइस की मनी कितनी होती हैं तो इन सवालों के जवाब आइए जान लेते हैं-
ताज की कीमत
मिस यूनिवर्स का ताज समय-समय पर बदला गया है! साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के नए जूलर Mouawad Jewelry ने Mouawad Power of Unity Crown तैयार किया! 2019 में साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi, 2020 में मेक्सिको को एंड्रिया मेजा और अब मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज को पहना है! इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37,8790, 000 रुपये होगी यानी 37 करोड़ रुपये से अधिक!
यह ताज प्रकृति, शक्ति, सौंदर्य, स्त्रीत्व और एकता से प्रेरित है! ताज को 18 कैरेट सोने, 1770 हीरों से तैयार किया गया है, जिसमें मध्य भाग में 62.83 कैरेट वजन का ढाल-कट सुनहरा कैनरी हीरा है! ताज में पत्तियों, पंखुड़ियों और लताओं के डिजाइन सात महाद्वीपों के समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं!
यह मिलता है मिस यूनिवर्स को
वहीं दूसरी ओर इस प्रतियोगिता में बनी मिस यूनिवर्स की प्राइज मनी का खुलासा तो नहीं किया जाता है पर बताया तो यह जाता है कि है लाखों रुपए का इनाम होता है वही मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क में स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में 1 साल रहने की खुली इजाजत दी जाती हैं यह अपार्टमेंट उनको मिस यूएसए के साथ शेयर करना होता है वही इसी के 1 साल के अंतराल में मिस यूनिवर्स के लिए यहां सभी चीजों की सुविधा भी की जाती हैं!