बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अग्नि वसी रौतेला एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां हासिल करती जा रही है वहीं अभिनेत्री अपने शानदार अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और अपनी बोलने से वह हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं इतना ही नहीं बल्कि अपने स्वीट जेस्चर से लोगों के दिलों पर राज करती है वही कुछ समय पहले ही मिस यूनिवर्स कंपटीशन में वह जज के तौर पर नजर आ चुकी है और भारत का नाम दुनिया भर में गर्व से ऊंचा किया है अब इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिरकार उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स बनने के लिए कितनी फीस मिली है!
दरअसल अभिनेत्री साल 2021 में मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में जज की ज्यूरी में शामिल हुई थी और इनके लिए अभिनेत्री को 1.2 मिलियन डॉलर मिले हैं यानी कि अगर भारतीय करेंसी के हिसाब से बात की जाए तो अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कंपटीशन में जज बनने के लिए 8 करोड़ रुपए की राशि दी गई है! यह वाकई में ही एक बड़ी राशि है और शायद ही उर्वशी रौतेला फिल्मों के लिए इतने रुपए चार्ज करती हो मगर इस काम के लिए अभिनेत्री को भारी-भरकम राशि मिली है, साथ ही उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है!
वहीं साल 2021 की प्रतियोगिता में भारत के लिए कई लिहाज से खास रखी है पंजाब की हरना संधू ने कमा करके दिखा दिया है और वह मिस यूनिवर्स 2021 बन गई है वहीं भारत की ओर से ही जज पैनल में उर्वशी रौतेला का बैठने का मौका मिला!