पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि हिंदुओं की अास्थाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है और आज तो यह काम वापसी हो गई है और इसी क्रम में और लोकप्रिय यूट्यूब चैनल कैरी मीनाटी उर्फ़ अजय नागर ने भी एक वीडियो के जरिए हिंदू आश्था को चोट पहुंचाने की कोशिश कर दी है हालांकि जब मामला बढ़ता हुआ दिखाई दिया तो कैरी ने शनिवार को इस बात के लिए माफी मांग ली है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था!
वहीं इस मामले में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की गई है जिसके अंदर कहा गया है कि हालांकि किसी भी भावनाओं को चोट पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था फिर भी मैंने देखा है कि हमारे कुछ फैंस ने मेरे लेटेस्ट वीडियो के एक खास हिस्से को पसंद नहीं किया है उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मैंने वीडियो के उस हिस्से को हटा दिया है!
उल्लेखनीय है कि कैरी ने यूट्यूब पर यूट्यूब स्पेस नामक एक वीडियो अपलोड किया था जिसके बाद उन पर हिंदू विरोधी कॉमेडी को बढ़ावा देने का आ रोप लगाया गया वही वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान हनुमान का रोल निभा रहे व्यक्ति को एक फिल्म के सेट पर फोन करके इस्तेमाल करने के लिए एक लड़की द्वारा डांटते हुए दिखाया गया था इसके बाद भगवान हनुमान का रोल निभाने वाले व्यक्ति को भगवान श्री राम का रोल निभा रहे व्यक्ति बाहर जाने के लिए कहता है इसमें उस व्यक्ति के चेहरे पर ऐसे असंतुष्टि के भाव साफ नजर आते हैं!
Carry this is wrong ,entertain krne k liye yeh character banane ki kya jarurat hai, jab tum log khud apne bhagwan ka mazak banoge toh dusre kya ghanta respect karenge ? @CarryMinati pic.twitter.com/NgA1lohBrm
— FAZILPURIA (@Fazilpuria) December 4, 2021
वही इसके अलावा इस वीडियो में एक लड़की को भगवान राम का अभिनय कर रहे व्यक्ति के साथ छेड़खानी करते हुए दिखाया गया वही वीडियो में लड़की पूछती है कि तुम बाद में क्या कर रहे हो? और इस वीडियो में कैदी को फॉलो करने वाले उनके हिंदू फॉलो वर्ष की भावनाओं को ठेस पहुंची है बाद में लोगों ने कैरी को हिंदू देवी देवताओं के कलेक्टर का मजाक नहीं बनाने की सलाह दी है!