देश की राजधानी दिल्ली में अफगान संकट संकट को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को 7 देशों के NSA के साथ बैठक की है वहीं अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता में रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भाग लिया!
Prime Minister Narendra Modi meets NSAs of seven countries including 5 Central Asian countries and Russia and Iran
National Security Adviser Ajit Doval today chaired the Regional Security Dialogue on Afghanistan in Delhi pic.twitter.com/jh41gSQdAM
— ANI (@ANI) November 10, 2021
वही जानकारी यह भी प्राप्त हो रही है कि इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 7 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ मुलाकात की है! वहीं बैठक में अजीत डोभाल का कहना है कि अफगानिस्तान के घट नाक्रम का ना केवल वहां की रहने वाले लोगों के लिए बल्कि उसके पड़ोसी देशों और क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण निहितार्थ है!
Flash: NSAs of 7 countries who were part of Delhi regional security dialogue call on PM Modi pic.twitter.com/ATLCnp0wjx
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 10, 2021
इतना ही नहीं बल्कि बैठक शुरू होने से पहले अजीत डोभाल ने उम्मीद जताई है कि 7 देशों के साथ यह चर्चा सार्थक होगी वहीं उनका कहना है कि यह हमारे बीच करीबी विचार-विमर्श का समय है मुझे विश्वास है कि हमारे बीच विचार-विमर्श अफगान लोगों की मदद करने और हमारी सामूहिक सुरक्षा को बढ़ाने में योगदान देगा!
National Security Adviser Ajit Doval chairs the regional security dialogue on Afghanistan in New Delhi
The meeting is being attended by NSA's counterparts from five Central Asian countries, along with Russia and Iran. pic.twitter.com/I0eA6Gr3yW
— ANI (@ANI) November 10, 2021
ऐसे में NSA डोभाल ने अफगानिस्तान को लेकर क्षेत्र में कट्ट रपंथ, उग्र वाद और मादक पदार्थों की त स्करी के खतरे के खिलाफ सामूहिक सहयोग का आह्वान किया है! वही डोभाल ने एक खुली और वास्तव में समावेशी सरकार बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है जिसमें अफगानिस्तान के सभी लोगों की इच्छा और समाज का प्रतिनिधित्व करता है!