आज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हेड लाइन में छाए रहे हैं! इसकी वजह होनी भी चाहिए क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उसके बाद लगातार कांग्रेस पार्टी अब नई मुख्यमंत्री चेहरे की तलाश में जुटी हुई है हालांकि 2 नामों पर भी चर्चा की गई हैं और उनमें से एक ने तो खुद ही मना कर दिया है और दूसरे नाम के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू का खेमा खड़ा हो गया है!
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो चुकी है कि आखिरकार पंजाब राज्य का मुख्यमंत्री अब किसे बनाया जाए इतना ही नहीं बल्कि दूसरी और अमर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी को चेतावनी भी दे दी हैं कि उनके खेमे का ही कोई नेता मुख्यमंत्री बनाया जाए वरना फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार रहिए! ऐसे में कांग्रेस पार्टी काफी उलझन में पड़ गई हैं!
कांग्रेस पार्टी के लिए मुख्यमंत्री बनाना तो मुश्किल हो ही रहा है तो वहीं पर जिस मुख्यमंत्री की बात चल रही है उनको लेकर भी जोरदार निशाने बाजी किए जा रहे हैं! दरअसल नीतू डबास ने अब प्रियंका गांधी के ऊपर निशाना साधा है और कहा है कि प्रियंका गांधी आपकी तारीफ की जा सके उतनी ही कम है क्योंकि महिलाओं के प्रति अप शब्द बोलने एवं व्हाट्सएप पर बेहूदा मैसेज और वीडियोस भेजने वाले विधायक को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना साफ दर्शाता है कि अपरा धियों को प्रमोट करते हैं ना की कार्यवाही!
.@priyankagandhi आपकी जितनी तारीफ करी जाये उतनी कम है क्योंकि महिलाओं के प्रति अपशब्द बोलने व व्हाट्सएप पर बेहुदा मैसेज और वीडियोज भेजने वाले विधायक को पंजाब का CM बनाना साफ दर्शाता है कि कांग्रेस अपराधियों को प्रमोट करती है न कि कार्रवाई। pic.twitter.com/ABXn6AqyXo
— Neetu Singh 🇮🇳 (@INeetuDabas) September 19, 2021