मध्य प्रदेश में स्तिथ रायसेन जिले में गैरतगंज इलाके में सरकारी स्कूल से एक खबर सामने आ रही है! दरअसल, मुस्लिम शिक्षिका के द्वारा हिन्दू छात्र के साथ धार्मिक भेद भाव का मामले सामने आया था! छात्र के मुताबिक वह स्कूल में तिलक लगाकर आता था, जिस पर शिक्षिका ने आपत्ति जताई!
उसने छात्र को तिलक लगाने से मना किया, साथ ही न मानने पर मा-र पीट करने की धम की भी दी! इसके बाद भी छात्र जब तिलक लेकर गया तो बाहर के लड़कों ने उसकी पि टाई कर दी! घा यल छात्र को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है!
जिला अस्पताल में उपचाराधीन छात्र ने बताया कि वह शासकीय न्यू बॉयज सेकेंडरी स्कूल गैरतगंज की आठवीं कक्षा में पढ़ता है. स्कूल जाने से पहले वह स्नान करके मंदिर जाता है! जहां पुजारी उस पर तिलक लगाते हैं!
उनकी शिक्षिका निशात बेगम अक्सर उन्हें तिलक लेकर आने से मना करती थीं और कहती थीं कि तिलक लेकर मत आना, नहीं तो हम मा र देंगे या बाहर के लड़कों से मा र पीट कर देंगे!
पवन ने बताया कि इसके बाद भी जब वह तिलक लगाकर गया तो कुछ लड़कों ने उसकी पि टाई कर दी! मा र पीट में घा यल पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है!
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठूरिया का कहना है कि मामला उनके पास है. संज्ञान में आया है, जिसकी विभागीय स्तर पर जांच की जाएगी। इसके लिए बीईओ वहीं बीआरसी को निर्देश दे दिए गए हैं।