इस समय की बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहां के गया जिले में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 1 बच्चे के बैग में श्रीमद्भगवद्गीता को डस्टबिन में फेकने और देवी-देवताओं का करने वाली मुस्लिम टीचर सदफ पर कार्रवाई करते हुए उसको स्कूल से निकाल दिया है वहीं इस मामले में छात्र के पिता राहुल सिंह ने डेल्हा थाने में शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है वहीं छात्र के पिता ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है!
वहीं जानकारी के अनुसार चौथी कक्षा के छात्र के पिता राहुल सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनका पुत्र हमेशा ही अपने बैग में श्रीमद्भगवद्गीता और साथ में जाप माला लगता है वहीं दोपहर के मध्यांतर के समय वह उसका पाठ भी करता है! 9 दिसंबर को स्कूल की हिंदी की शिक्षिका सदफ ने बैग की जांच की और श्रीमद्भगवद्गीता और जाप माला को निकालकर डस्टबिन में फेंक दिया वही शिक्षिका ने यहां तक कहा कि तुम्हारे यानी कि हिंदुओं के सभी देवी देवता कुत्ते कुटिया की तरह है!
वही बच्चे के पिता ने आगे यह आ रोप लगाया है कि शिक्षिका उनके बच्चों को गा ली देते हुए धम की दी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई तो उसकी खाल उधेड़ देगी वहीं उन्होंने शिक्षिका पर जानबूझकर हिंदुओं की पवित्र ग्रंथ का अप मान करने का आ रोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्यवाही करने का भी अनुरोध किया है!
मिल रही जानकारी के अनुसार छात्र के पिता राहुल सिंह ने बताया था कि पहले भी मेरे बेटे को स्कूल में चढ़ाया जाता था इसकी मैंने मौखिक शिकायत की थी वही मेरे बेटे के साथ जो कुछ किया गया है उसकी शिकायत मैंने उसी रात थाना प्रभारी से कर दी उन्होंने मेरी शिकायत भी लेने से मना कर दिया था अगले दिन में गया के पुलिस अधीक्षक से मिला उन्होंने कहा कि अगर इतनी दिक्कत है तो आप अपने बेटे का नाम किसी और स्कूल में क्यों नहीं लिखवा देते वही इसी के साथ उन्होंने मुझसे यह भी सवाल किया कि स्कूल में गीता और माला ले जाने की क्या आवश्यकता है वही पुलिस अधीक्षक से गया नहीं मेरी एप्लीकेशन ले ली और कहा कि हम चार से 5 दिन बाद जांच करके बताएंगे कि क्या हुआ!