वसीम रिजवी जो कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हुआ करते थे उन्होंने आज सोमवार को इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया! वही कुरान की आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देने वाले वसीम रिजवी ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया! खबर तो यह सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर शिव भक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने वसीम रिजवी को सनातन धर्म ग्रहण करवाया! ऐसे में अब उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है तो इसके बाद वसीम रिजवी का नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी हो गया है!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वसीम रिजवी उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कुरान के खिलाफ अर्जी दी थी जिसके बाद कई अल्पसंख्यक संगठन ने उनका विरोध भी किया था वहीं इसके बाद से ही वसीम रिजवी की किताब को लेकर भी काफी मामला हुआ था बड़ी संख्या में हिंदू धर्म गुरु ने वसीम रिजवी को हिंदू बनने के लिए स्वागत किया था!
वही कुछ समय पहले भी वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत में भी लिख दिया था कि उनके निधन के उपरांत उनको दफनाने की बजाय हिंदू रीति-रिवाजों से ही उनका अंतिम संस्कार किया जाए! हालांकि मुस्लिम समुदाय का कहना है कि इस्लाम और सिया से इसका कुछ भी लेना देना नहीं है!