पंजाब विधानसभा में चुनाव के दिन करीब आने वाले हैं और वहीं पंजाब कांग्रेस में कलह पर विराम ही नहीं लग पाया है कांग्रेस आलाकमान एक बार फिर से पंजाब कांग्रेस में बदलाव कर सकती हैं वहीं सूत्रों की मानी जाए तो कांग्रेस हाईकमान नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मंजूर कर सकती हैं!
इतना ही नहीं बल्कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की सूची में रवनीत सिंह बिट्टू मनीष तिवारी और प्रताप सिंह बाजवा का भी नाम शामिल है 28 सितंबर को चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के नियुक्ति के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था!
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैठक भी की थी कुछ मुद्दों पर सहमति भी बन गई लेकिन सिद्दू एडवोकेट जनरल की नियुक्ति के मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं ऐसे में ट्वीट के जरिए लगातार ही अपनी सरकार पर निशाना साध रहे है, वही गलियारों में चर्चा हो रही है कि कांग्रेस आलाकमान सिद्धू का इस्तीफा मंजूर कर सकता है!
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा हो सकता है मंजूर
कांग्रेस आलाकमान कई दिनों से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपने का मन बना रही थी लेकिन सिद्धू की तल्ख तेवर की वजह से अब कांग्रेस हाईकमान विकल्प की तलाश में जुट चुकी हैं! सियासी गलियारों में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि रवनीत सिंह बिट्टू मनीष तिवारी या फिर प्रताप सिंह बाजवा पर कांग्रेस आलाकमान विचार कर रही है पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष से पहले रवनीत सिंह बिट्टू का नाम आ रहा है!