अगर इन दिनों सोशल मीडिया की बात की जाए तो सोशल मीडिया पर आर्यन खान और शाहरुख खान काफी सुर्खियों में चल रहे हैं उनके खिलाफ ट्रेंड चल रहे हैं! वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान से भी दुनिया इस समय यही बोल रही है कि आपने अपने बच्चों को पैसा दिया आधुनिक सुख सुविधाएं दी मगर एक बाप बन कर बच्चे को संभाल नहीं उसी का नतीजा यह निकला है!
जिस वजह से आर्यन खान को पुलिस ने पकड़ लिया है और अब उस के चर्चे भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहे हैं! एनसीबी के मुख्य अधिकारी समीर वानखेडे जिनको बॉलीवुड का असली सिंघम कहा जाता है बॉलीवुड पार्टी में यह तकिया कलाम है कि धीरे पूरा नहीं तो आ जाएगा और वह किसी के बाप की भी नहीं सुनता!
समीर वानखेडे ने बिना किसी की परवाह किए भारत की जानी-मानी हस्ती जिनका विदेशों में भी डंका बजता है उनकी बेटी को अंदर कर दिया है शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े को फोन करके कहा कि आर्यन खान का ध्यान रखना उन्होंने यह भी कहा कि आप फोन चालू रखो आर्यन खान को बुलाया और चालू फोन में आर्यन खान को दो लगा दिए!
ऐसे में जब शाहरुख खान से समीर वानखेडे बात कर रहे थे तब शाहरुख खान गुस्से में तिलमिला उठे तो समीर वानखेडे का कहना था कि मिस्टर खान अगर यह थप्पड़ आपने इसको पहले मार दिया होता तो आज यह इस हाल में मेरे पास नहीं होता वहीं उन्होंने आगे यह भी कहा है कि मैं जानता हूं कि यह छूट जाएगा लेकिन इसको आखिरी तक अपनी गलती का एहसास होगा कि मैंने पुलिस की मा र खाई है उम्मीद है कि यह आगे जाकर सुधर जाए और उन्होंने फिर फोन काट दिया!