महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को चेतावनी दी है। नवाब मलिक ने पुणे में कहा, ‘मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूं कि एक साल में आपकी नौकरी चली जाएगी. आप हमें जेल में डालने के लिए आगे आए थे। अब इस देश की जनता आपको जेल में देखे बिना चुप नहीं बैठेगी। बता दें कि आर्यन खान ड्र ग्स मामले में एनसीपी नेता पहले भी कई खुलासे करते रहे हैं, जांच एजेंसी की जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूँ कि सालभर में आपकी नौकरी जाएगी। आप हमें जेल में डालने के लिए आगे आए थे। अब आपको जेल में देखे बिना इस देश की जनता खामोश नहीं रहेगी: NCP नेता नवाब मलिक, पुणे में pic.twitter.com/anodfmAgAb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
नवाब मलिक ने अपना ताजा बयान में समीर वानखेड़े को निशाने पर लिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘दबाव डालनेवाला तेरा बाप कौन है? वो हमें बताओ, तेरा बाप कितना भी दबाव डालने की कोशिश करे नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नही हैं और तुझे जेल में डाले बिना मैं रुकने वाला नही हूँ ये आज मैं स्पष्ट कर देता हूँ।’
दबाव डालनेवाला तेरा बाप कौन है? वो हमें बताओ, तेरा बाप कितना भी दबाव डालने की कोशिश करे नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नही हैं और तुझे जेल में डाले बिना मैं रुकने वाला नही हूँ ये आज मैं स्पष्ट कर देता हूँ: NCP नेता नवाब मलिक, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के बारे में बोलते हुए https://t.co/rD7wqkkk0o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भी नवाब मलिक एनसीबी पर सवाल उठा चुके है।