आप तो जानते ही होंगे की सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। कोई भी वीडियो वायरल होने के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसे में इन दिनों एक वीडियो बहुत जानकर वायरल हो रहा है। जिससे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
सभी लोग दिन भर काम करके थकने के बाद जब रात को मोबाइल लेते है और इस तरह के वीडियो देखने मिल जाए तो मूड भी ताजा हो जाता है और अच्छा मनोरंजन मिल जाता है। अक्सर कई लोग रात को वीडियो देख के अपना मनोरंजन करते है।
आप डांस के वीडियो सोशल नेटवर्क पर पा सकते है। आप सामाजिक नेटवर्क पर उस प्रकार का डांस प्राप्त कर सकते है, जिसे आप देखना चाहते है। यहां आपको बॉलीवुड के गानों पर डांस देखने को मिलेगा तो भोजपुरी गानों पर भी डांस वीडियो देखने को मिलेगा।
डांस हर किसी को पसंदीदा होता है। केवल एक ही चीज है जो किसी व्यक्ति को खुश करती है और उसे दिल से करती है वह है नृत्य। इंसान नाचकर गाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है।
चाहे शादी की खुशी हो या फिर कोई और खुशी हो। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक बार नृत्य तो करता ही है। चाहे वह नृत्य करें या ना करे लेकिन सुखी भारत में वह नृत्य तो करता ही है।
ज्यादात्तर युवाओं की दिलचस्पी डांस में ज्यादा होती है। लेकिन कभी-कभी भावी भी इसे डांस के जरिए सबको कला दिखाते है।
डांस लोगों के मनोरंजन के लिए होता है औऱ डांस करते है। वहीं ये डांस सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है और उनका डांस करने की कला वायरल हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग डांस देखना पसंद करते है तो कुछ करना चाहते है।
गांव में काफी महिला को डांस करना आता है लेकिन वो अपने काम की वजह से वो डांस नहीं कर पाती औऱ डांस करने के लिए शादी या फंक्शन होना पडता है।
फिर सोशल मीडिया में दुनिया में नई वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें नई भावी ने पूरे परिवार के सामने किया है। काफी बेहतरीन डांस और सास ने भी डांस किया है। सब लोग ये डान्स देखकर मनोरंजित हो रहे थे।
ये वीडियो पोपुलर यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया है, जो कि काफी लोगों ने इस डांस को देखकर प्रतिक्रिया भी दी है। काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स पर लिखा है कि प्रमाणिक डांस। इस डांस को मिलियन्स लोगों ने देखा है और हजारों लोगों ने लाइक किया है। इस लडकी का नाम रश्मि है।