नोरा फतेह अली खान जो कि अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती है! चाहे फिर वह साकी साकी गाना हो या फिर दिलबर दिलबर इन सभी गानों में नोरा फतेह अली खान ने सबको इंटरटेन किया और ऐसे ही उनके डांस को देख कर तो हर किसी के मुंह से बस एक ही शब्द बाहर आता है wow! आज के समय में नोरा फतेह अली खान बेहद ही ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है ऐसे में उनकी कुछ पुरानी रिलेशंस भी सामने आने लग गए!
हाल ही में नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी जोकि एक बेहतरीन फिल्मों को करने वाले कलाकार है! कुछ दिन पहले ही उन्होंने इंटरव्यू के अंदर नोरा फतेह अली खान के बारे में कुछ बातें बताइ! इस इंटरव्यू के अंदर अंगद बेदी ने बताया है कि मैं नेहा धूपिया से पहले नोरा फतेह अली खान के साथ रिलेशन में रह चुके!
उनका यह भी कहना है कि यदि रिश्ता हम ज्यादा समय तक नहीं संभाल पाते तो बेहतर यही रिश्ता खत्म कर देना चाहिए! कोशिश जरूर की जाती है रिश्ते को निभाए रखने की हमने भी यही कोशिश की थी लेकिन हमारा यह रिश्ता सही तरीके से आगे नहीं बढ़ पाया!
वहीं यदि किसी तरीके से रिश्ते भी खत्म होते हैं तो इसके पीछे भी कहीं ना कहीं अच्छाई छुपी रहती है क्योंकि किसी ने हमारे लिए सही रास्ता चुन कर रखा हुआ, और ऐसा ही नोरा फतेह अली खान और मेरे साथ भी हुआ है! आखिर में उन्होंने बताया है कि उनको नेहा धूपिया मिल चुकी है और नोरा फतेह अली खान की जिंदगी में कोई अच्छा हमसफर आ जाए!
अंगद बेदी काफी ज्यादा खुश नजर आए कि धीरे-धीरे ही से नूरा फतेह अली खान की जिंदगी में यह बदलाव आने लग गई और जो पॉपुलेरिटी उनको मिल चुकी है और उनके काम को यहां पर हर कोई पसंद कर रहा है! अंगद बेदी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उनका और नोरा फतेह अली खान का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला! लेकिन जितने समय भी वह रिलेशनशिप में रहे वह खुश रहे!
वही, इसके अलावा नोरा फतेह अली खान था वीरेंद्र घुमान को भी डेट कर चुकी है! वीरेंद्र एक बॉडीबिल्डर है! इन दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी जब नोरा फतेह अली खान स्ट्रगल कर रखी थी और वीरेंद्र अपनी फील्ड में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे! यह दोनों कुछ वक्त तक ही एक-दूसरे को डेट कर और इसके बाद दोनों ने ही अपनी अपनी रहा अलग चुन ली!
प्रिंस नरूला जो कि एक अभिनेता हैं और एक टीवी पर्सनैलिटी है और नोरा फतेह अली खान भी उनके साथ एक समय में रिलेशनशिप में रह चुके हैं! नोरा फतेह अली खान और प्रिंस नरूला की मुलाकात बिग बॉस के दौरान हुई थी और इस शो में इन दोनों के बीच नोकझोंक दिखाई देती थी और जिन के बीच रोमांस भी नजर आता था! बिग बॉस से बाहर आने के बाद इन दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती चली गई और इसके बाद कुछ समय तक इन दोनों ने एक दूसरे को डेट भी लेकिन प्यार तो प्रिंस युविका चौधरी से ही करते थे जहां धीरे-धीरे उनका उनकी लव लाइफ आगे बढ़ी और प्रिंस नरूला ने छोड़ दिया नोरा फतेह अली खान!