प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एसपीजी सुरक्षा अपने आप में काफी अधिक सामर्थ्यवान और शक्तिशाली माने जाते हैं 1 तरीके से तो आप इसे देश की सबसे अधिक एलिट पास भी कह सकते हैं और कहीं ना कहीं इसके अधिक पावर भी किसी और दस्ते के पास में आपने शायद ही देखी होगी! वही हाल ही में पंजाब में जो भी कुछ हुआ प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुआ है उसके बाद में एसपीजी लगातार सुर्खियों में आई हुई है तो चलिए जान लेते हैं कुछ बातें-
दरअसल जिन एसपीजी के जवानों की हम लोग बात कर रहे हैं उन्हें बीएसएफ इंडियन आर्मी और आईटीबीपी आदि फोर्सेज में से एक अच्छी सर्विस के बाद सिलेक्ट किया जाता है यह सबसे अधिक समर्पित सैनिक कमांडो होते हैं जिनके पास हर प्रकार का वेपन इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग होती है साथ में यह पर्सनल कॉम्बैट में भी काफी अधिक तेज तर्रार टाइप माने जाते हैं!
ऐसे में एक बार के लिए माना जाता है कि यह 30 घंटे तक बिना सोए और खाए प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे रह सकते हैं और एक साथ 10 लोगों से निपट लेने की काबिलियत इन लोगों को दी जाती है वहीं यह जवान किसी भी खराब स्थितियों से प्रधानमंत्री को बचाकर निकालने में काफी हद तक समर्थ माने जाते हैं और यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं!
एसपीजी एक्ट क्या है
जब बात आती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा की तो यहां पर एक स्पेशल एक्ट भी बन चुका है जो कि कांग्रेस पार्टी ने साल 1988 में पास करवाया था इस एक्ट के तहत एसपी जी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जो भी मदद राज्य की पुलिस से चाहिए वह उनको करनी ही पड़ेगी यदि इसमें कोई भी कमी होती है या फिर अनुशासन तोड़ा जाता है तो गले मंत्रालय बिना राज्य सरकार से पूछे अधिकारियों को दिल्ली तलब कर सकता है और अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सकता है!
ऐसे में हो सकता है कि पंजाब में जो भी कुछ घटित हुआ उसके बाद में मोदी सरकार इसी एक्ट का उपयोग कर ले क्योंकि फिलहाल के लिए पंजाब की सरकार उतनी अधिक सीरियस तरीके से नजर तो नहीं आ रही है जितनी वह हो सकती है!