अगर आपने फिल्म ‘ओह माई गॉड’ देखी है तो आप इसके सीक्वल के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। अक्षय कुमार के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था जब उन्होंने ‘ओएमजी 2’ का फर्स्ट लुक जारी किया। बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और अक्षय का एक अनदेखा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिर पर धोती, नीले रंग की धोती और गले में माला लिए उनका ‘शिव’ अवतार वाला लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार ने इस साल अक्टूबर में उज्जैन में ‘ओएमजी 2’ की शूटिंग शुरू की थी. उन्होंने वहां महाकाल को भी देखा था। फिल्म की शूटिंग उज्जैन के कई मंदिरों और राम घाट पर हुई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को दिखाया जाएगा।
छाया हुआ अक्षय कुमार का ‘शिव’ लुक
Check out this useen video of @akshaykumar from the sets of 'OMG 2'.
.
.#AkshayKumar #omg2 #bollywood #BombayTimes pic.twitter.com/f8JJh6BO0k— Red Chilli (@RedChilli1429) December 17, 2021
अक्षय के लुक की बात करें तो उन्होंने नीले रंग की धोती, ऑफ व्हाइट कुर्ता, सिर ढका हुआ है और गले में रंग-बिरंगी माला पहनी हुई है. उनके इस अवतार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे। वीडियो के बैकग्राउंड में शिव तांडव स्तोत्र चल रहा है जो उनके इस अवतार पर कमाल का लग रहा है.