गुरुग्राम के सेक्टर-47 में खाली जगह पर नमाज पढ़ने का विरोध होने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब एक नया वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में कुछ लोग खाली जगह पर नमाज पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं और भारी संख्या पुलिस एवं सुरक्षाबल की मौजूदगी भी दिख रही है।
क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ अज्ञात लोग नमाज पढ़ने वाले लोगों का विरोध कर रहे थे। वीडियो में ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों को भी सुना जा सकता है। पुलिस हालात को काबू करने के लिए लोगों से बात भी करती हुई नज़र आ रही है।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हिंदू होने के नाते शर्मसार हूं।’ स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।
गुरुग्राम में खाली जमीन पर नमाज पढ़ने के मामले ने पकड़ा तूल, @ReallySwara ने कहा, ‘As a Hindu I’m ashamed!’
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) October 22, 2021
As a Hindu I’m ashamed! https://t.co/26OfIqTeHO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 22, 2021
एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा बयान आपका पहली बार नहीं आया है। अगर इतना ही अपने धर्म से नफरत तो इसे बदल लो।’ कुकिल शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘हिंदू धर्म को इन जैसे लोगों के कारण ही बद नामी झेलनी पड़ती है। किसी की प्रार्थना को बाधित करने का कोई अधिकार नहीं है।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘आज भारत में हिंदू-मुस्लिम जरूर अलग-अलग नजर आते हैं, लेकिन इस देश पर हक तो दोनों का ही है।’