parineeti chopra oops moment: बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एक जानी-मानी अभिनेत्री और उनकी हर एक फिल्म को लोग काफी प्यार देते हैं वहीं एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ फैशन दिवा है वह आये दिन लोगों के लिए फैशन को सेट करती हुई नजर आती है लेकिन कभी-कभी वह उप्स मोमेंट का भी शिकार हो जाती है और एक बार तो ट्रेंडी दिखने के चक्कर में अभिनेत्री ने ऐसी ड्रेस पहन ली थी वह फटने लग गई!
दरअसल अभिनेत्री एक इवेंट में पहुंची थी जहां उन्होंने रेड कलर की वन पीस टाइट ड्रेस पहनी हुई थी और इस ड्रेस में परिणीति चोपड़ा बड़ी कमाल की लग रही है लेकिन वह इसमें उप्स मोमेंट का शिकार हो गई दरअसल अभिनेत्री की यह ड्रेस इतनी ज्यादा टाइट थी कि उसकी सिलाई ही उधर ने लग गई और उनका यह उप्स मोमेंट कैमरे में कैद भी हो गया वहीं पर निधि चोपड़ा की है फोटो जिसने भी देखी है वह भी हैरान रह गया!
हालांकि जब परणिति चोपड़ा को अपनी ड्रेस के बारे में पता चला कि बैंक से उनका आउटफिट हल्का सा फट गया है तो वह तुरंत ही वहां से निकल गई और उनको बहुत जल्दी इस बात का एहसास हो गया था कि उनकी ड्रेस जीप से नीचे की तरफ से उधर रही है मतलब की सलाई फटी जा रही है वहीं अभिनेत्री ने इस मौके की नजाकत को समझते हुए वहां से निकलना ही बेहतर समझा!