People remember Sushant Singh Rajput with Siddharth Shukla: बिग बॉस की विजेता रह चुके अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है 40 वर्ष के सिद्धार्थ शुक्ला अपनी जबरदस्त एक्टिंग से बॉलीवुड में तेजी से उभर रहे थे लेकिन अब वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं! मुंबई के कपूर अस्पताल में सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की पुष्टि की गई है! ऐसे में अस्पताल ने पुष्टि की है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है!
ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है कि सचमुच में उन को दिल का दौरा पड़ा था या फिर कहीं यह दूसरा सुशांत सिंह राजपूत जैसा मामला तो नहीं है! वही उल्लेखनीय है कि पिछले साल 14 जून को बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भी निधन हो गया था सुशांत ने खुद कुशी की थी या उनकी ह त्या हुई थी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया!
सोशल मीडिया पर हलचल तेज
ऐसे में दीक्षा पांडे ने लिखा है कि ऊर्जा से भरपूर एक नौजवान अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का कपूर हॉस्पिटल में संग्दिध परि स्थितियों में मौ त होना वही है दूसरा सुशांत सिंह राजपूत जैसा तो नहीं है?
ऊर्जा से भरपूर एक नौजवान अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का "कूपर हॉस्पिटल" में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना, कही ये दूसरा सुशांत सिंह राजपूत जैसा तो नही है.??😥#SiddharthShukla
— दीक्षा पाण्डेय🌈 (@Dikshapandey22) September 2, 2021
वहीं अन्य लोग भी उठा रहे हैं सवाल!
https://twitter.com/AnujBajpai_/status/1433330100477448197
https://twitter.com/sir_Jenishpatel/status/1433326181365944325