बीते कई दिनों से सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है वही देखने फर्नांडिस पर महंगे गिफ्ट और लग्जरी आइटम सुकेश चंद्रशेखर से लेने के मामले हैं वहीं इसके अलावा है सुकेश चंद्रशेखर से अपने संबंधों को लेकर भी काफी ज्यादा मामले में गिरी हुई है इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री के अलावा एक और अभिनेत्री के तार सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े हुए हैं जिसका नाम नोरा फतेह अली खान है! नोरा फतेह अली खान पर भी आ रोप है कि वह जैकलिन की तरह ही सुकेश चंद्रशेखर से महंगे फोन और लग्जरी आइटम लेती थी और इन सबके बीच अब इन दोनों की पर्सनल चैट भी सामने आ रही है जिसके अंदर आज खुले हैं!
वही रिपोर्ट की माने तो चंद्रशेखर नोरा फतेह अली खान को महंगे महंगे तोहफे दिया करते थे और इस चैट में एक ही स्थान पर चंद्रशेखर ने उनसे पूछा कि क्या आपको रेंज रोवर का पसंद है! इस पर नोरा ने जवाब देते हुए कहा- ‘हां, यह अच्छी रफ यूज कार है और स्टेटमेंट कार भी।’ इसके बाद सुकेश ने एक्ट्रेस से कहा कि ‘मैं तुम्हें और विकल्प दूंगा.’
सुकेश को पसंद आई नोरा
एक अन्य चैट में सुकेश ने नोरा को लिखा- ‘क्या आप 1 मिनट बात कर सकते हैं, मुझे खुशी होगी और मैं इसके लिए आपकी तारीफ करूंगा. उम्मीद है कि आप या आपकी एजेंसी यह नहीं सोचेंगे कि यह तोहफा क्यों दिया गया है। मैं आपको सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि ये किसी मकसद से नहीं दिया जा रहा है. जब आप किसी को पसंद करते हैं, तो उसे उपहार दें। बस इसी वजह से मैं यह कर रहा हूं और कुछ नहीं।
नोरा बनेगी गवाह
खबरें हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अब ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बतौर गवाह पेश होंगी. खास बात यह है कि हाल ही में ईडी से हुई पूछताछ में एक्ट्रेस ने अपने ऊपर लगे आ रोपों से इनकार किया था. साथ ही कई खुलासे भी किए। यह आ रोप लगाया गया था कि नोरा को चेन्नई में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुकेश की पत्नी लीना पॉल के बदले में एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन उपहार के रूप में दिया गया था। नोरा ने पूछताछ के दौरान इस आ रोप से इनकार किया है। नोरा का कहना है कि उन्हें जो भी तोहफा मिलता था वह इवेंट के वक्त ही गिफ्ट के तौर पर दिया जाता था।