पंजाब राज्य में देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की है तो वहीं दूसरी और अब इस पूरे मामले पर किसान नेता राकेश टिकैत का भी बयान सामने आया है उन्होंने इस पूरे मामले को स्टंट बता दिया है और कहा है कि यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की कोशिश है!
दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिरोजपुर दौरा प्रस्तावित था लेकिन वह प्रद र्शन कारियों के रास्ते से रोके जाने की वजह से जनसभा तक नहीं पहुंच पाए और वापस ही लौट गए और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ पंजाब में सुरक्षा को लेकर भारी चूक भी सामने आए हैं यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर पहुंचकर इस पूरे मामले पर नाराजगी भी जाहिर की और अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं यहां तक जिं दा लौट आया!
वह इस मामले को लेकर पंजाब की सरकार की चारों तरफ किरकिरी भी हो रही है और अब इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत तभी बयान आया है उनका कहना है कि जब प्रधानमंत्री पंजाब आ रहे थे तो उन्होंने सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए थे? उनके सुरक्षित लौटने की खबर से साफ हो जाता है कि वह एक स्टंट था यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की कोशिश थी!
#WATCH | When PM was coming to Punjab, what arrangements did he make regarding security? The news about him saying that he survived makes it clear that it was a stunt. It was an attempt to find a cheap way to gain public sympathy: BKU leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/PQr0B8hdlX
— ANI (@ANI) January 6, 2022