देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर से कहर बरपाने लगा है, ऑक्सीजन की भी डिमांड बढ़ गई है, इसी को मद्देनजर रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने देश के हर जिला अस्पताल में PM CARES फंड से PSA Oxygen Generation Plants को लगाने की दी मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, PM CARES फंड से देश के 551 सार्वजनिक अस्पतालों में PSA ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति दे दी है। देश भर के जिला स्तर के सरकारी अस्पतालों में ये ऑक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द लगाए जायेंगे। जन हित में लिए इस बड़े निर्णय लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार।
PMO द्वारा बताया गया कि पीएम ने निर्देश दिया है कि इन प्लांट्स को जल्द से जल्द कार्यात्मक बनाया जाना चाहिए। ये समर्पित संयंत्र विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे। PMO ने बताया कि ये खरीद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से की जाएगी।
PMO ने कहा कि इस तरह की प्रणाली लंबे समय तक यह सुनिश्चित करेगी कि जिलों के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक व्यवधान का सामना न करना पड़े और COVID-19 रोगियों और अन्य रोगियों के लिए पर्याप्त निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति का उपयोग हो।