देश में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए सर्वे सामने आया है. सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगी. इसके अलावा बीजेपी को जबरदस्त बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है.
किसे मिल रहीं कितनी सीटें?
इस सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी टीएमसी को कुल 294 सीटों में से 160 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा बीजेपी राज्य में अबकी बार 112 सीटों तक जा सकती है. लेफ्ट और कांग्रेस को कुल 22 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को एक भी सीट नहीं दी गई है.
वोट शेयर में कौन कितना आगे?
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 42.1 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं टीएमसी के वोट शेयर में गिरावट आई है, टीएमसी को सर्वे के मुताबिक 37.4 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. कांग्रेस और लेफ्ट को मिलाकर 13 फीसदी वोट का अंदाजा लगाया गया है.