देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब राज्य के अंदर एक बड़ी चूक देखी गई है जिसके बाद अब यह मामला सियासत पकड़ता जा रहा है वही चुनावी समर में बीजेपी और कांग्रेस इस मामले पर आपस में आमने सामने खड़े हो गए हैं पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रात को एक ट्वीट के जरिए से इस मामले को और भी ज्यादा हवा दे दी है!
दरअसल मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सरदार वल्लभभाई पटेल का एक कथन ट्वीट कर बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर निशाना साधा है! उन्होंने ट्वीट में सरदार पटेल को कोट करते हुए लिखा है कि जिस एक कर्तव्य से ज्यादा जान की फिक्र हो उसे भारत जैसे बड़े देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए!
जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की फ़िक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए !
– सरदार वल्लभभाई पटेल pic.twitter.com/zefpEroVAF
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) January 7, 2022
वही बता दे कि इससे पहले भी पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी की जा न को खतरे की नौटंकी का उद्देश्य राज्य में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को गिराने का है मुख्यमंत्री का कहना था कि प्रधानमंत्री देश के सम्मानित नेता हैं लेकिन उनके कद के नेता को इस तरीके की नौटंकी में शामिल होना शोभा नहीं देता!