मोदी सरकार के आने के बाद लोगों का यह मानना है कि अब यह देश बदल रहा है! यह हम क्यों कह रहे हैं इसकी एक छवि दिखा देते हैं! दरअसल, अभी हाल ही में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में t20 मैच हुआ जिसके अंदर भारत में पहले बल्लेबाजी की थी और पाकिस्तान ने बड़ी आसानी से उन को हासिल कर लिया था! ऐसे में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था!
हालांकि, पाकिस्तान तो मैच जीत गया ऐसे में अगर पाकिस्तान के अंदर खुशियां मनाई जा रही है तो समझ भी आता है लेकिन भारत जब मैच हारा है तो भारत के लोगों को भारत के प्रति दुखी होना चाहिए था लेकिन कुछ तथाकथित ऐसे मामले सामने आए हैं कि पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद भारत के अंदर कुछ लोगों के द्वारा खुशियां मनाई जा रही थी!
अब यह देश बदल रहा है इसका मतलब यह हुआ है कि ऐसे तथाकथित लोगों के ऊपर अब कार्यवाही होनी शुरू हो चुकी है! सोशल मीडिया पर अशोक श्रीवास्तव ने इसी सिलसिले में एक नोटिस करते हुए लिखा है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली राजोरी की साखियां माजिद की नौकरी चली गई है! वहीं उन्होंने यह भी लिखा कि वैसे तो यह सब सालों से चल रहा था परंतु अब देश बदल रहा है!
#पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालीं राजौरी की साफिया माजिद की नौकरी गयी l
वैसे तो ये सब सालों से चल रहा था पर अब देश बदल गया है l pic.twitter.com/VssuLfH8aY— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) October 28, 2021
वही आपको बताते चलें कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी में तैनात एक महिला ओटी टेक्निशियन को नौकरी खास कर दिया गया है उसने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था वहीं पुलिस की ओर से भी अधिकारिक तौर पर अस्पताल को इस बात की जानकारी दी गई थी जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की तरफ से गुरुवार को आदेश जारी करके उसको बर्खास्त कर दिया गया है!