जैसा कि आपको मालूम है भारत की सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था और इन कानूनों पर वापसी के लिए राष्ट्रपति की मुहर तक लग चुकी है लेकिन अभी तक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत वापस घर वापसी के मूड में बिल्कुल भी नहीं लग रहे!
इस शनिवार को राकेश टिकैत ने बताया है कि आज से किसान अपने अपने घर जा रहे हैं लेकिन हम 15 दिसंबर को घर जाएंगे क्योंकि देश के हजारों ध रने चल रहे हैं हम पहले उन्हें समाप्त करवाएंगे और उन्हें घर पर भेजेंगे उन्होंने यह भी कहा है कि किसानों का एक बड़ा समूह रविवार की सुबह 8:00 बजे क्षेत्र खाली कर देगा वही आज की बैठक की हम बात की जाए तो प्रार्थना करेंगे और उन लोगों से मिलेंगे जिन्होंने हमारी मदद की है वहीं लोगों ने प्रद र्शन स्थल खाली करने भी शुरू कर दिए हैं इनमें चार-पांच दिन तो लग जाएंगे मैं 15 दिसंबर को निकलूंगा!
A large group of farmers shall vacate the area at 8 AM tomorrow. In today's meeting, we'll talk, pray, & meet the people who helped us. People have started vacating already, it'll take 4-5 days. I will leave on 15th December: BKU leader Rakesh Tikait at Ghazipur Border pic.twitter.com/FG4Zhz4S9e
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 11, 2021
वही बता दे कि कल राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा था कि आंदो लन को सफल बनाने में डॉक्टर अस्पताल का पंचायत सफाई कर्मी और गुरुद्वारा समिति तथा अन्य गुरु दामों में ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने यह भी कहा था कि यह सफल हुआ है क्योंकि गुरु साहिब की कृपा से यहां तक कि तीनों काल वापस लेने की घोषणा ग्रुप वालों को ही हुई है किसान आंदो लन में भाईचारे को और मजबूत किया है!