भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में पिछले 10 महीने से किसान केंद्र की सरकार के द्वारा लाए गए कानूनों के विरोध कर रहे हैं! इसी सिलसिले में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अंदर किसान महापंचायत का आयोजन भी किया गया था तो वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जब राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हां मैं राजनीति करता हूं इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 140 से ज्यादा नहीं आएगी!
इंटरव्यू के दौरान नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि यदि आप कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी को वोट नहीं मिलेगा आपको क्या लगता है कि बीजेपी कितनी सीटें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत सकती है तो इस सवाल पर किसान नेता ने जवाब दिया था कि इनकी 140 से ज्यादा सीटें नहीं आने वाले हैं!
वही किसान नेता ने उत्तर प्रदेश के अंदर हुए पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उसमें इन को कितनी सीटें मिली उन्होंने बीजेपी पर आ रोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में ड’रा कर वोट लिया गया! वही, एंकर ने उनसे पूछा कि 1 साल में आपने जितनी लोकप्रियता हासिल की उतना मुझे नहीं लगता किसी और किसान नेता ने हासिल की है? आप स्टार नेता बन गए हैं?
इस बात पर राकेश टिकैत का कहना है कि हम स्टार नहीं हैं हम हल चलाने वाले किसान हैं! उनके जवाब पर यह कहा गया कि आपको ऐसा नहीं लगता कि आप स्टार बन गए हैं? राकेश टिकट एंकर के इस सवाल पर कहने लगते हैं कि मैं ना टीवी देखता हूं और ना ही अखबार पढ़ता हूं ना मैंने बाहर की दुनियादारी देखी! उन्होंने चल रहे किसान आंदो लन को लेकर कहा कि इस दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा!
BJP की 140 से ज़्यादा सीट नहीं आने वाली : @RakeshTikaitBKU@manakgupta #News24Manthan #UPElections2022 #FarmersProtest pic.twitter.com/Dn3CllAU6M
— News24 (@news24tvchannel) September 21, 2021
वही न्यूज़ एंकर ने उनसे पूछा कि यह दिन कब आएगा तो उन्होंने कहा कि जिस दिन आप के दिन सुधर जाएंगे उस दिन यह दिन आ जाएगा! उनसे इस इंटरव्यू के दौरान कहा गया कि आप कहते थे कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा? अब बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी उतर गए? लोग कह रहे हैं कि आप बीजेपी को हराने के लिए उत्तर प्रदेश के मैदान में आ रहे हैं?
बंगाल के किसानों ने MSP मांगनी शुरू की इसलिए BJP वहां से भाग गई
: @RakeshTikaitBKU @manakgupta #News24Manthan #UPElections2022 #FarmersProtest pic.twitter.com/ifTo0uNYdA— News24 (@news24tvchannel) September 21, 2021
इसके जवाब में किसान नेता का कहना है कि इस देश में जो भी व्यक्ति वोट देता है वह समझी चुनाव लड़ रहा है इसलिए मैं राजनीति कर रहा हूं!